बिलासपुर- निजी अस्पताल से लगातार ज्यादा फीस लेने की शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर साराँश मित्तर ने बड़ा कदम उठाया है ।कलेक्टर साराँश मित्तर ने डॉक्टरों की एक टीम बनाई है जो फीस ज्यादा लेने के मामले तुरंत कार्यवाई करेगी कलेक्टर साराँश मित्तर ने बताया कि टीम कई मरीजो की शिकायत के बाद ये टीम बनाई गई है टीम ने कार्यवाई भी की है और बिल में एक लाख की फीस काम कराई है इससे कई मरोजो को राहत मिली है टीम लगातार कार्यवाई करेगी ।
कलेक्टर साराँश मित्तर ने टीम बना कर कोरोना मरीज और उनके मरीजो को राहत दी है। नोडल अफसरों को शिकायत मिल रही थी नोडल अफसरों ने कलेक्टर साराँश मित्तर को मामले की जानकारी दी जिसके बाद क्लेक्टर् ने डॉक्टरों की एक टीम बनाने का आदेश दिया।चार डाक्टरों की टीम लगातार ज्यादा फीस लेने वाले निजी अस्पताल पर नजर रखे हुए है।कलेक्टर साराँश मित्तर ने इन डाक्टरों के नंबर भी सार्वजनिक किए है।