बिलासपुर- खूब लड़ी मर्दानी वो झांसी वाली रानी थी अपने लोगो भला करने के लिए वो लड़ी ।कुछ इसीतरह का प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी कर रहे है ।लेकिन वह रे पार्टी के एसी चेम्बर में रहने वाले पार्टी के भारी भरकम नेता अपनेही ईमानदार नेताओ की नही सुन रहे।एक नेता को कजोड़ दो बाकी जबानी जंग में लगे है जमीन में इनके केदम नही है कुछआम नेता तो जैसे पार्टी की फ्रंचाईजी लिए हुए है ।इनका मकडजाल ऐसा बुना हुआ है कि इसको तोड़ने वाला ठीक करने वाला पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर भी शायद कोई नेता नही है ।प्रदेश के मठाधीश मंचीय नेता सीधे मुह जनता और कार्यकर्ताओं से बात नही करते क्योंकि इनको पता है ।अंत मे पैसा फेक तामस देख ही काम करता है। प्रदेश प्रभारी बेचारी महिला होने के बाद भी कोरोनाकाल मे वर्चुअल के माध्यम प्रदेश के नेताओं को निर्देश दे रही है लेकिन इधर आगे पाठ पीछे सपाट है एक से सुने दूसरे कान से निकाल दिए ,कुछ करना धरना तो है नही । इसलिए ये नेता जनता और कार्यकर्ताओं की मदद के लिए अभी तक घर से निकले नही है। डी पुरंदेश्वरी बहुत ज्यादा बोलेंगी तो घर मे किसी को बुला कर एकाध फोटो दो चार एंगल से खिंचवाकर भेज कर अपनी नौकरी कर लेंगे ।मठाधीश नेटाओ के कारण बीजेपी को वेंटिलेटर पर है भाई।