बिलासपुर। सांसद अरूण साव ने कोरोना महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार हेतु जिला प्रशासन के लिए एस.ई.सी.एल से 25 लाख रूपये की मांग की है।
सांसद अरूण साव ने एस.ई.सी.एल. के सी.एम.डी. को पत्र लिखकर कहा है कि वर्तमान में जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ रहा है। जिले के शासकीय अस्पतालों में वेंटिलेटर ऑक्सीजन कोविड डेडिकेटड बेड आदि की कमी के कारण लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। कोरोना मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को हर संभव मदद पहुॅचाना आवश्यक है। सांसद अरूण साव ने उपरोक्त आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सी.एस.आर मद से 25 लाख रूपये तत्काल जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने की मांग की है।