बिलासपुर- रतनपुर नगर पालिका के55 सफाई कर्मियों को चार महीने से वेतन नही मिला है। ठेकेदार में.इमरान खान इन कर्मियों का भुगतान नही कर रहा है और नगर पालिक सीएमओ एसी चेम्बर में आराम फरमा रहे है।चार महीने बाद भी सीएमओ केवल सफाई कर्मियों को आश्वासन दे रहे है जबकि कोरोनाकाल मे ये सफाई कर्मी ही नगर की सफाई व्यवस्था काम संभाले हुए है।ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सूर्या ने सीएमओ से लेकर नगरी प्रशासन सचिव अलरमेलमंगई डी से चर्चा की लेकिन आश्वसन ही मिला है। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सूर्या बताया कि इन सफाई कर्मियों के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है चार महीने कोरोनकाल में इनको वेतन नही मिला है कई बार शिकायत के बाद भी सीएमओ सुन नही रहे है। ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रमेश सूर्या ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह में इनका वेतन नही दिया गया तो कलेक्ट्रेट सामने धरना दूंगा।