बिलासपुर- लॉक डाउन में लोगो को जिला प्रशासन ने राहत दी है।स्ट्रीट वेंडर को 7 से12 तक कि छूट दी है।सब्जी ,अंडा मिलेगा घर के दरवाजे में ,मंडी और बाजार बंद रहेंगे ।किराना दुकान वाले होंम डिलवरी के जरिये राशन बेच सकेंगे ,छोटी गाड़ियों के जरिये सामना का परिवहन किया जा सकेगा ऐसे वाहनों में स्टिकर लगाना अनिवार्य होगा साथ कोविड के नियमों का पालन करना होगा। 25 परसेंट लॉक लॉक डाउन खुलने से लोगो सौ प्रतिशत राहत मिल जाएगी।इस व्यवस्था से लोगो को राहत के साथ ठेले वालो को रोजगार मिल जाएगा।