बस्तर आई जी सुन्दराज पी का नक्सलियों को जवाब,नक्सलियों पर हवाई हमले के आरोप को बताया झूठ।कहा बहुत जल्द बस्तर की जनता होगी आतंक से मुक्त।

बिलासपुर- दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में सुरक्षा बल द्वारा माओवादियों के ऊपर ड्रोन के माध्यम से हवाई हमला करने का आरोप लगाया गया है । यह आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है । आई जी सुन्दराज पी ने नक्सलियों के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि विगत दिनों में अपना आधार क्षेत्र पैर के नीचे से खिसकने से सीपीआई माओवादी संगठन बौखलाहट में निर्दोष आदिवासी ग्रामीणों की हत्या करना , तोड़फोड़ , आगजनी जैसे जनविरोधी एवं विकास विरोधी हरकत को अंजाम दे रहे हैं । वास्तविकता यह है कि अब तक हजारों निर्दोष ग्रामीणों की हत्या , विकास कार्यों हेतु इस्तेमाल वाहन और मशीनों को जलाना जैसी कायराना हरकतों से अपनी झूठी ताकत का प्रदर्शन करने का असफल प्रयास करने वाला ये गैरकानूनी एवं अमानवीय माओवादी संगठन का खात्मा बहुत जल्दी होगा तथा बस्तर की जनता को माओवादियों के आतंक से बहुत जल्दी मुक्ति मिलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
अपने नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए हम हरसंभव कदम…
Cresta Posts Box by CP