बृजमोहन है तो संभव है।अपने परिवार के कॉलेज को बना दिया दो सौ बेड का हॉस्पिटल, ,होगा निःशुल्क इलाज,इससे पार्टी के दूसरे बड़े नेताओं को सिख लेनी चाहिए ,डी पुरंदेश्वरी ने जो कहा उसका सत प्रतिशत अगर किसी ने पालन किया तो बृजमोहन ने।

बिलासपुर- तंग हाथ से किसी की मदद नही हो सकती। एक तरफ प्रधानमंत्री से लेकर सभी इस संकट के समय एकजुट होकर लोगो की मदद करने को कह रहे है।दूसरी ओर बीजेपी में प्रधानमंत्री और प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी की कोई बात छत्तीसगढ़ में कोई नेता नही सुन रहा है ,ऐसे में अगर किसी ने दम दिखाया तो वो है आम आदमी के नेता बृजमोहन अग्रवाल ने ।बड़ा दिल दिखाते हुए अपने परिवार के कॉलेज को कोविड अस्पताल बना दिया दो सौ बिस्तर के इस अस्पताल में पचास बीएड ऑक्सीजन वाले है सबसे बड़ी बात ये है कि यंहा निःशुल्क इलाज होगा।इसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। जबकि बिलासपुर में पार्टी के बड़े नेता है लेकिन आज त कोरोनाकाल मे किसी कार्यकर्ता और आम आदमी की मदद नही की। इससे पार्टी की छवि खराब हो रही है।15 साल की सत्ता का नाश अभी बरकरार है ,इसलिए प्रदेश की प्रभारी ईमानदार डी पुरंदेश्वरी को पार्टी कर्मठ लोगो को तवज्जों देनी होगी तभी लाज बचेगी।

कृति कोविड केयर सेंटर के बारे कालेज के संचालक अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि रायपुर के एजुकेशन हब नरदहा स्थित कृति कालेज में 200 बेड की व्यवस्था की गई हैं जिसमे 50 बिस्तर में ऑक्सीजन की भी व्यवस्था हैं. इसका संचालन शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कमलेश्वर अग्रवाल के मार्गदर्शन में होगा. यहां पर कोरोना के सामान्य मरीजों का इलाज किया जा सकेगा. जिसके लिए पर्याप्त मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की गई हैं. शुगर, बीपी, अस्थमा के मरीजों को यहां उपचार नहीं दिया जा सकेगा. यहां भर्ती होने के लिए इन नंबरों 9329113667, 9329114492, 9329452858 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने…
Cresta Posts Box by CP