बिलासपुर- लॉक डाउन में कोरोना वारियर्स के खाने की समस्या को देखते कांग्रेस ने पहल की है । पीसीसी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने बताया कि लॉक डाउन में आवश्यक सेवा में काम करने वालो को होटल ,रेस्तरां ,बंद होने से खाने की समस्या की शिकायत मिल रही थी।इसके एनजीओ के साथ मिल कोरोना वारियर्स को सस्ते में भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।यंहा सिम्स सहित कुछ निजी अस्पतालों ने अपने स्टाफ के लिए भोजन भेजने की सहमति दी है भोजन की क्वालिटी को देखते हुए कैनिजी अस्पताल ने अपने मरीजों को भी यहिभोजन देने फैसला किया है सोमवार को महापौर रामशरण ने इसका उदघाटन किया ।जिला कांग्रेस के शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने भी इस योजना के संचालन में योगदान दिया है पीसीसी उपाध्यक्ष अटल ने कहा कि कोरोना और लॉक डाउन को देखते हुए इस व्यवस्था स्थाई रूप से चलाया जाएगा।