बिलासपुर- बच्चे थ्री इडियट्स भी हो तो किसी न किसी का भला कर देते है ।लेकिन अड़ियल हो तो कुछ नही हो सकता।पालक और गुरुजन कितना भी समझा लें कुछ नही हो सकता। एक तो पहली बार प्रदेश बीजेपी को कोई ईमानदार प्रभारी मिली है। इसके पहले के तो बहाव में काम कर गए उनकी कोई योग्यता भी नही दिखी लेकिन इस बार योग्य प्रभारी मिली है जो काम कर भी रहीं है और करवा भी रही है। अगर बीजेपी प्रदेश में पास हुई तो डी पुरंदेश्वरी को ही श्रेय जाएगा।लेकिन हालात ऐसे नही है उनके निर्देश ओर कोईभी बीजेपी का नेता आम आदमी की मदद करने के लिए सामने नही आया न मदद करते दिख रहा है। बड़े नेता अपने कार्यकर्ता तक को नहो पूछ रहे है तो आम आदमी को कंहा से पूछेंगे