बिलासपुर- जिले में कोरोना से 29 मौत हो गई दूसरे जिल्रे के 11 मरीज की मौत हो गई । कोरोना का संक्रमण बढ़ता दिख रहा है ।सरकारी व्यवस्था कलेक्टर के निर्देश अच्छी हुई है।प्रयास हॉस्टल में 250 बेड की व्यवस्था की गई है जिला अस्पताल में कलेक्टर ने 50 बेड व्यवस्था शुरू कर दी है शनिवार तक ये व्यवस्था पूरी हो जाएगी।सिम्स में 70 बेड की व्यवस्था पूरी हो चुकी है।कोरोना मरीजो के लिए पर्याप्त व्यवस्था जिल्रे में कलेक्टर द्वारा की गई है प्रयास हॉस्पिटल में 55 मरीज का भर्ती हो गए है इलाज शुरू होने से मरीज और और परिजनों को बड़ी राहत मिली है