बिलासपुर- जिले में कोविड मरीजो के आईशोलेशन तथा ईलाज के लिए कोविड केयर सेंटर प्रयास छात्रावास क्रियाशील हैं। दिनांक 13.04.2021 को कलेक्टर डाॅ सारांश मित्तर द्वारा प्रयास हाॅस्टल का भ्रमण किया गया एवं वहा प्रदाय की जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।
प्रयास हाॅस्टल बिलासपुर में 250 बिस्तरों की उपलब्धता की गई .वहाॅ 40 आक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता करायी गई हैं। आवश्यकतानसार कुल बेड का 400 बिस्तर का किये जाने की कार्ययोजना बनाई जा रही हैं।
प्रयास कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को प्रदाय की जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा की गई एवं मरीजों के लिए पर्याप्त औषधी एवं पौष्टिक भोजन की उपलब्धता पर जोर दिया गया। मरीजों को दी जाने वाली दवाईयों की उपलब्ध्ता की समीक्षा की गई, जिसमें सभी दवाई का पर्याप्त स्टॉक पाया गया। वर्तमान में 40 मरीज भर्ती होकर ईलाजरत है जिसमें से 5 मरीज आक्सीजन बेड में ईलाजरत हैं।