बिलासपुर – कुछ लोग आदतन होते है जो खुद के साथ दुसरो की जान जोखिम में डाल देते है लॉक डाउन के दौरान चिकन सेंटर खुला पाए जाने पर नगर निगम की टीम ने कार्यवाही की। लॉक डाउन के पहले दिन हुई कार्यवाई। निगम आयुक्त के निर्देश पर प्रमिल शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम का दस्ता डीपी विप्र कॉलेज के पास पहुंचा। यहां बाबा खटीक की मुर्गा दुकान खुला पाया गया।कोविड-19 गाइड लाइन और जिला प्रशासन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी दुकान खुली मिली। नगर निगम के दस्ते ने मुर्गे से भरे दो पिंजरे जप्त किये है। 30 नग चिकन समेत जब्त कर दुकान सील कर दिया। कार्यवाही के दौरान संचालक मौके पर नही था। परिजनों की मौजूदगी में प्रकरण बनाया गया।