खिलेश्वरी को सलाम,शक्ति का रूप बनकर बचा लिया दिव्यांग को, ट्रेन में चढ़ते संमय पटरी पर गिरा दिव्यांग, रायगढ़ प्लेटफार्म की घटना।


बिलासपुर- आधीरात ईमानदारी से ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ की महिला आरक्षक खिलेश्वरी सिन्हा ने ट्रेन के नीचे पटरी पर गिरे दिव्यांग को बचा कर अप्रिय घटना को टाल दिया। रायगढ़ प्लेटफार्म क्रमांक एक पर गाड़ी संख्या 08477 उत्कल एक्सप्रेस आई जिसमें यात्री दिव्यांग जिसे उक्त ट्रेन में रायगढ़ से बिलासपुर जाना था उनके साथ जाने वाले अन्य तीन यात्री ट्रेन में चढ़ गए परंतु उसके चढ़ने के दौरान गाड़ी स्टार्ट हो गई और उक्त यात्री चढ़ने के दौरान फिसल गया और रेल लाइन एवं ट्रेन के बीच काफी देर तक घीसटता रहा उसे रायगढ़ प्लेटफार्म पर कार्यरत महिला आरक्षक खिलेश्वरी सिन्हा ने अपनी परवाह ना करते हुए एवम कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए उसे दौड़ कर उक्त यात्री को खींचकर प्लेटफार्म पर बाहर निकाला एवं बड़ी दुर्घटना होने से बचाया तथा उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता महेश कुमार शर्मा उर्फ 35 वर्ष निवासी जयपुर राजस्थान बताया उसका EFT नंबर 30103 था l गाड़ी 08477 जाने के बाद उसे गाड़ी संख्या 03288 में बिठाया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम…
Cresta Posts Box by CP