सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश
बिलासपुर- कोरोना को लेकर बीजेपी लगातार सरकार पर दबाव बना रही है प्रदेश प्रभारी लगातार पार्टी के नेता विधायक सांसद की बैठक लेकर कोरोना में लोगो के बीच जाने के लिए कह रही है हालांकि अभी तक कोई भी बीजेपी का नेता लोगो की मदद के लिए आगे नही आया है।पार्टी की बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव् साय ने पार्टी के पदाधिकारियों और विधायक सांसदों को निर्देश दिए है।वर्चुअल बैठक कोलेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव् साय ने कहा कि पार्टी के सभी विधायक सांसद को जनता केबीच जाने के निर्देश दिए गए है। सरकार व्यवस्था नही कर पा रही इसलिए एक प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल सेमिलेगा और राज्यपाल के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की जाएगी इसके बृजमोहन अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, और अजय चंद्रकार को जिम्मेदारी दी गई है।वो इस मामले में राज्यपाल से संमय लेकर उनसे पार्टी की ओर से ज्ञापन मांग पत्र सौंपेंगे। उसके बाद बीजेपी अपना अगला कदम तय करेगी।