बिलासपुर- पीएम नरेंद्र मोदी ने 111 राज्यो की मुख्यमंत्री की बैठक में कोरोना को साफ किया कि पहले से ज्यादा संसाधन हमारे पास है ।दो तीन हप्ते कड़ाई से हम स्थिति को नियंत्रण कर सकते है स्वास्थ कर्मियों की वजह से हमको कोरोना को नियंत्रित करने में मदद मिली है।राज्यों को युद्ध स्तर और कोरोना को रोकने के लिए टेस्ट ,ट्रैक और ट्रीट की ओर काम करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशकी जनता के लिए कितने चिंतित है उसका इस बाद से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वेक्सीन की अतिरिक्त डोज की मांग की है साथही कोरोना की दवा उपकरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीजीएसटी नही लेने की बात कही है।