बिलासपुर- बिलासपुर में छह सौ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ प्रदेश का आंकड़ा दस हजार से ऊपर चला गया है।ठीक होने की संख्या कुल 33 हजार से ऊपर है 58 हजार से ज्यादा साक्रिय केश प्रदेश में है ।वैक्सिनेशन के बीच टेस्टिंग भी स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ा दी है। लगातार वेक्सिनेशन जारी है जिल्रे में रोज हजारों की संख्या में वेक्सिनेशन लग रहे है पुलिस और और प्रशासन साक्रिय है नगर निगम न भी सेनेटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है जोलोग नगर निगम को फोन कर रहे है वंहा मेयर सेनेटाइजर टीम को भेज रहे है। कोरोना से प्रदेशमे आज 29 लोगो की मौत हो गई अब तक तेज कोरोना के कारण53 लोग अपनी जान गंवा चुके है।लोगो सुरक्षित रहकर काम करे बेवजह न निकले मास्क के साथ दो गज दूरी का पालन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार लोगो से अपील कर रहे है कि सुरक्षा ही बचाव है।
