बिलासपुर- कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने दुकानों के खुलने बन्द करने के समयमे बदलाव किया है अब बाजार ,,एयर ठेले गुमठी के लिए सुबह 6 से शाम सात 9 बजे तक खुलेंगे वंही होटल ढाबे का समय सुबह 6 बजे से 9 बजे तक किया है ।बिलासपुर में एक दिन में साढ़े चार सौ कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कलेक्टर ने बाजार के ख़ोलेने बंद करने के समय मे परिवर्तन किया है पहले बाजार खुलने बंद करने का समय 9 बजे था । कलेक्टर ने संडे सप्ताहिक बाजार बंद रहेगा। बुधवार से ये नियम प्रभावी होगा और 16 तारीख तक रहेगा।
