बिलासपुर- बीजापुर के तरमेर में नक्सलियों के हमले से पांच जवान शहीद हो गए है पुलिस की जवाबी कार्यवाई में एक महिला नक्सली सहित दो नक्सली मारे गए है ,दिनांक 03.04.21 को पुलिस – नक्सली मुठभेड़ की जानकारी दिनांक 02.04.21 की रात्रि बीजापुर एवं सुकमा से DRG , STE , CRPF , एवं कोबरा के संयुक्त बल द्वारा नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले दक्षिण बस्तर के इलाके में संयुक्त अभियान चलाया गया । अभियान में बीजापुर के तरॆम से 760 , उसूर से 200 तथा पामेड़ से 195 एवं सुकमा के मिनपा से 483 एवं नरसापुरम से 420 का बल रवाना हुआ था । लगभग 12 बजे सुकमा – बीजापुर के सीमा पर सुकमा जिले के जगरगुंड़ा थाना क्षेत्र के जोनागुड़ा ग्राम के समीप नक्सलियों की PLGA बटालियन तथा तरैम के सुरक्षा बलों के मध्य मुठभेड़ प्रारम्भ हुई जो 3 घंटे से अधिक समय तक चली । प्राप्त जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में कोबरा के 01 बस्तरिया बटालियन के 02. तथा DRG के 02 जवान ( कुल 05 जवान ) शहीद हो गए तथा 12 जवान घायल हुए । मुठभेड़ स्थल से 01 महिला नक्सली का शव बरामद किया गया । मुठभेड़ में नक्सलियों को भी काफी क्षति होने की खबर है । घायलों को रेस्क्यू एवं स्थिति की समीक्षा तथा नियंत्रण हेतु पुलिस महानिदेशक छ.ग. , विशेष महानिदेशक नक्सल अभियान एयर फोर्स के टास्क फोर्स कमांडर एवं अन्य अधिकारी ऑप्स रूम पुलिस मुख्यालय में उपस्थित हैं ।

