डाँगी अकादमी ,मीना बिलासपुर आई जी, आरिफ शेख रायपुर रेंज आई जी अजय यादव रायपुर बने।

बिलासपुर- गृह विभाग ने आइपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है आईजी डाँगी को पुलिस अकादमी भेजा गया है ,डीएम अवस्थी ईओडब्ल्यू की जिम्मेदारी दी गई है ।बद्री नारायण मीणा को आई जी बिलासपुर बनाया गया है बद्री नारायण मीणा को मेहनत का फल मिला है बिलासपुर आई जी बनाये गए है ,रायपुर दुर्ग में बड़े मामले पकड़े है, अजय यादव को इंटेलिजेंस के साथ रायपुर आई जी की बड़ी जिम्मेदारी मिली है ,आनंद छाबड़ा को इंटेलिजेंस से दुर्ग आईजी बनाया गया है ,रामगोपाल गर्ग को सरगुजा का प्रभारी आईजी बनाया गया है। बदले जाने के पीछे बहुत सारे समीकरण है चुनाव के पहले की ये कसरत है, कुछ मन से बदले गए कुछ बेमन से बदले गए कुछ ने सरकारी आदेश को जरूरी समझा हां अजय यादव और,बीएन मीणा ,आरिफ शेख लंबे समय से एक जगह पर थे इन अधिकाररियो को बड़ी राहत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
मुख्यमंत्री ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी…
Cresta Posts Box by CP