एवीएम द्वारा आनंद मेले का भव्य आयोजन
बच्चों के सम्मान एवं प्रेम का उत्सव – अटल।

बिलासपुर-आधारशिला में आयोजित आनंद मेले में शिक्षक, विद्यार्थी एवं अभिभावकों ने स्वस्थ मनोरंजक माहौल में विभिन्न प्रकार के फ़ूड स्टाल, घुड़सवारी, एयर कैसल, ट्रैमपोलीन एवं खेलों का आनंद लिया | इस कार्यक्रम में न सिर्फ एवीएम बल्कि अन्य स्कूलों के बच्चों ने भी भाग लिया |

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव मौजूद रहे | साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, श्रीमती गीता तिवारी, डा. हरिभाई आर्यन एवं समीर खान मौजूद रहे | कार्यक्रम के शुरुआत में सभी अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती व पंडित नेहरु की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण किया गया | इस के पश्चात् इस भव्य आयोजन का विधिवत शुभारम्भ श्री अटल श्रीवास्तव द्वारा किया गया | उन्होंने कहा कि चाचा नेहरु को बच्चों से विशेष प्रेम था | आज उनके जन्मदिवस पर बच्चों के साथ उत्सव मना कर हम उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं |

इस कार्यक्रम में बच्चों की उम्र एवं पसंद का खास ध्यान रखते हुए इडली-सांभर, प्याजी बड़ा,पानीपुरी,दही गुपचुप, स्वीट कॉर्न, चटपटे चाट, भेल, मंगोड़ी, मोमोज,पापड़ी चाट,ब्रेडरोल,कस्टर्ड, केक,दही- बड़ा,चाय-कॉफी को शामिल किया गया। बच्चों के लिए आयोजित कार्यक्रम में खेलकूद की व्यवस्था ना की जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए एयर कैस्टल्स, मेमोरी गेम ,डार्ट, रिंग थ्रो,हॉर्स राइडिंग,ट्रैम्पोलिन आदि गेम्स ने भी इस मेले की शान को बढ़ाया। बच्चों को ‘नेहरु गैलरी’ के माध्यम से भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के जीवन, दर्शन एवं व्यक्तित्व से परिचित कराया गया |

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती जी. आर मधुलिका ने बताया कि आज मेडिकल प्रवेश परीक्षा में चयनित छात्र सुयश सोनी एवं छात्रा चित्रलेखा कोरी का सम्मान भी किया गया | हमारे लिए ख़ुशी की बात रही कि इस कार्यक्रम में कई भूतपूर्व छात्रों ने शिरकत की |

विद्यालय के निदेशक एस. के जनास्वामी ने कार्यक्रम के सफल आयजन के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को धन्यवाद् दिया | उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा के लिए सकारात्मक वातावरण एवं संबंधों की आवशयकता होती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- दर्रीघाट राउत नाच महोत्सव में महापौर रामशरण यादव ने…
Cresta Posts Box by CP