बिलासपुर- सकरी में राउत नाच महोत्सव में महापौर रामशरण यादव ने सामाजिक भवन की मांग की तो संसदीय सचिव रश्मि सिंह न नही कर पाई ,हालांकि थोड़ा हिचक जरूर रही थी लेकिन कहा कि अभी विधायक फंड की जानकारी तत्काल में नही है लेकिन सकरी में समाज की जमीन है तो उसके निर्माण के लिए राशि दूंगी,रशिम सिंह क्षेत्र में तीन जगह समाज का भवन देने की बात कही ,महापौर ने मंच से संसदीय सचिव से समाज के भवन के लिए राशि देने की मांग की इससे समाज के लोहा ने जोरदार ताली बजा कर समर्थन किया , पुराने विद्यायक राजू क्षत्री ने दस हज़ार रुपए की घोषण की ,संतोष कौशिक ने कहा कि समाज आगे आये तभी उसका वीकास होगा, अपने भाषण में संसदीय सचिव ने तमाम राजनीतिक भाषणों के बीच नर्तक दल के बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ के नारे के के बहाने अपनी मौजूदगी को मजबूत करने का इशारा किया ,संसदीय सचिव ने कालीचरण यादव की जमकर तारीफ की ,कार्यक्रम में लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह भी आमंत्रित थे लेकिन दूसरे कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण नही आये।