लुट का आरोपी पकड़ाया, सिविल लाइन,सरकड़ा ,तार बाहर थाना क्षेत्र में हुई थी लुट।

बिलासपुर- थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ.ग. • लूट के 03 प्रकरणो में 01 आरोपी गिरफ्तार • आरोपी बाईक से घटना को देता था अंजाम . महिलाओ से करता था लूट • आरोपी के कब्जे से लूट के सोना चांदी के लाखो के जेवर जाप्त • घटना में प्रयुक्त आरोपी का बाईक एवं घटना समय में पहने कपडे जप्त • चोरी के एक प्रकरण में 01 आरोपी सहित गिरफतार माल मशरूका का कुल किमती 03 लाख 50 हजार का सगान जप्त गिर . लूट का आरोपी : – प्रकाश उर्फ ननकी राज गिर पिता रोशन राज गिर उन 19 वर्ष सा . टीकरापारा बिलासपुर थाना । चोरी और लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा निर्देशित किया गया जिसके परिपालन में अति . पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सि . ला . आर एन यादव द्वारा थाना प्रभारी सिविल लाईन शशनिप रात्रे के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी गणों के धर पकड़ की कार्यवाही प्रारंभ की गई । जो मुखबीर के सूचना पर प्रकाश उर्फ ननकी राजगिर निवासी टीकरापारा को पकड कर पूछताछ किया गया जो पूछताछ पर मोटर सायकल से लूट की 03 घटना मंगला , राजकिशोर नगर सरका बिलासपुर , विनोबा नगर तारबाहर बिलासपुर , में अजाम देना स्वीकार किया । घटना का विवरण इस प्रकार है । थाना सिविल लाईन के अपराध क 991 / 2020 धारा 379 भादवि के प्रार्थी अनिल कुमार मिना रितेश ज्वेलर्स गोलबाजार बिलासपुर से अपनी पत्नि ज्योति मिश्रा के साथ जेवर खरीद कर घर जा रहा था कि मंगला बरती तालाब के पास मौ सा . सवार युवक मो सा . के पीछे में बैठी ज्योति निआ के हाथ में रखे बैग जिसमें सोने का टॉप चांदी का पायल 2 जोडी 2 विछीया तथा सोने का कान का बिंदिया को लूट कर भाग गया । आरोपी प्रकाश राज गिर से लूट का उक्त समसत समान बैग में रखे सोना चांदी रसीद के साथ जप्त किया गया । थाना सरकांडा के अपराध क 155/21 धारा 392 भादयि के प्रार्थिया श्रीमति रेणु बाजपेयी निवासी राजकिशोर नगर सरकंडा बिलासपुर दिनांक 29.1.21 के दोपहर समय पैदल ग्रामीण बैंक से अनाथ आश्रम की ओर जा रही थी । कि मो सा . सवार युवक पीछे तरफ से आया और उसे धमकाते गले में पहने सोने के चैन को लूट कर भाग गया । आरोपी प्रकाश राज गिर से लूट की सोने की चैन जप्त किया गया है । थाना तारणाहर के अपराच क 52/21 धरा 392 भादवि के प्रार्थी विकास अग्रवाल निवासी सुल्तानिया गली तारबाहर बिलासपुर का रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी पत्नी प्रभा अग्रवाल पैदल गायत्री मंदिर के तरफ जा रही थी कि पीछे के तरफ एक मो . सा . सवार युवक गले में पहने सोने के चैन को लूट कर भाग गया । आरोपी प्रकाश राज गिर से लूट की सोने की चैन जप्त किया गया है । गिर . चोरी का आरोपी : – अमितेश कुमार टंडन उर्फ राजा पिता जगुना प्रसाद टंडन उम्र 23 वर्ष सा . सत्य नगर सिरगिट्टी रात इसके पूठ्ठा दुकान का ताला तोड कर दुकान अंदर गले में रखा नगदी रकम तथा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा मॉनीटर को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । मुखबीर के सूचना पर आरोपी अमितेश कुमार टंडन के कब्जे से चोरी का समान सी सी टी वी कैमरा मॉनीटर जप्त कर गिर किया गया है । संपूर्ण कार्यवाही में भाना प्रभारी सि.ला. शनीय रात्रे . उपनिरी . मनोज पटेल उमान , मनोज नायक सानिरी , जितेश सिंह प्र . आर . दीपक तिवारी आर . शरफराज खान , देवेन्द्र दुबे , जय साहू , विकास यादव , जितेन्द्र सिंह संजीव जांगडे , अविनाश पांडे , मनोज बघेल की भूमिका एवं सूचना संकलन सराहनीय रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर -जिले में राजस्व विभाग में आए दिन गड़बड़ी के…
Cresta Posts Box by CP