
बिलासपुर- कानन पेण्डारी जूलॉजिकल गार्डन में एक नर गोराल उम्र लगभग 11 वर्ष की मृत्यु हो गई है जो अनुसूची 03 ( Schedule = 03 ) में आता है । उक्त नर गोराल को नेशनल जूलॉजिकल पार्क , नई दिल्ली जू से अप्रैल 2015 में लाया गया था । गोराल की औसत आयु 12 से 14 वर्ष होती है । वृद्वावस्था होने के कारण 05 दिवस पूर्व उसे Paralytic attack आया था , जिसके कारण से उसके पिछले दोनों पैरों ने काम करना बंद कर दिया था , और वह खड़ा नहीं हो पा रहा था । उक्त नर गोराल का उपचार वन्यप्राणी चिकित्सालय में निरंतर जारी था । आज लगभग 11:30 बजे अकस्मात उसकी मृत्यु हो गई । मृत्यु उपरांत शव विच्छेदन हेतु पशु चिकित्सकों ( डॉ . आर.एम.त्रिपाठी , डॉ . अजीत पाण्डेय , डॉ . स्मिता प्रसाद ) द्वारा किया गया । मृत्यु का प्राथमिक कारण कार्डियोरेस्पेराईटरी अरेस्ट होना बताया गया है । शव विच्छेदन के उपरांत समस्त अंगों सहित दाह संस्कार कर दिया गया।