बिलासपुर -मुख्यमंत्री सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 20 मार्च शनिवार को जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे 20 मार्च को ¬ग्राम गिरौदपुरी में गुरू दर्शन मेला में शामिल होने के बाद 2.40 बजे हेलीकाॅप्टर द्वारा गिरौदपुरी से प्रस्थान करेंगे। दोपहर 3.05 बजे जैन इंटरनेशनल स्कूल सकरी हेलीपेड में आगमन कर कार द्वारा होटल मेरियट बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 3.10 बजे होटल मेरियट बिलासपुर में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आगमन होगा। दोपहर 3.15 बजे से 4.30 बजे तक न्यायधानी गौरव सम्मान कार्यक्रम में शामिल होगें। शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक उनका समय आरक्षित रहेगा। इसके पश्चात् शाम 6.30 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर के लिए कार से रवाना होंगे।
