
बिलासपुर- पहली बार ऐसा ज्ञापन की तरह सरकारी पत्र मिला है ।इस अजीबोगरीब पत्र को लिखने वाले है उद्योग विभाग के संचालक अनिल टुटेजा, अनिल टुटेजा ने कोलोनाजर की वकालत करते हुए कोलोनाजर की जमीन पर नगर को सड़क बनाने की बात कही है ।सीधे तौर पर कोलोनाजर को फायदा पहुंचाने की बात है।नगर निगम कोलिखे सरकारी पत्र में अनिल टुटेजा ने निजी व्यक्ति का जिक्र किया है ,लंबे चौड़े पत्र में कहा गया है शैलेन्द्र जायसवाल सड़क बना नही पाए अब नगर निगम बनाएगा , इधर पूर्व पार्षद शैलेन्द्र जायसवाल ने कहा कि हमने मुवाएजे के लिए सीएसआईडीसी में आवेदन लगाया था ये सब क्या है हमको पता नही हमारी छवि खराब करने की कोशिश है ,हम उधोग विभाग को नोटिस के लिए कानूनी सलाह ले रहे है।