बिलासपुर-छत्तीसगढ़ ग्रामोद्योग की विक्रय प्रदर्शनी मे छत्तीसगढ़ी व्यंजन के स्टाल को जगह नही दी गई थी मामले हमने अपने जालझाडू न्यूज डॉट में प्रमुखता से उठाया।छत्तीगढ़ियो और भूपेश सरकार के के इस अपमान पर हमने खबर लगाई थी लोगो ने इसकी शिकायत की थी कि ये छत्तीगढ़ियो का अपमान है ।खबर का असर हुआ और छत्तीसगढ़ ग्रामोद्योग ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन का स्टाल लगाया ।इससे हमारी संस्कृति और और बोर्ड दोनो का सम्मना बड़ा है ।इस मामले में गंभीरता दिखाई बोर्ड के सबसे सक्रिय अधिकारी और एमडी राजेश सिंह राणा ने हमारी खबर के बाद उन्होंने तुरत मामले को संज्ञान में लिया और अधिकारियों से जवाब तलब करने के साथ गढ़कलेवा का स्टाल लगाने के निर्देश दिए।
