
बिलासपुर- युवा कांग्रेस का की प्रभारी एकता ठाकुर ने कांग्रेस भवन में बैठक ली ।युवा कांग्रेस के परिचय बैठक में प्रभारी एकता ठाकुर ने कुछ टिप्स भी दिए ।पार्टी मजबूती के लिए किस तरह से काम करना है इसको लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी से चर्चा की बैठक के बाद युवा कांग्रेस की प्रभारी अध्यक्ष के साथ विधायक शैलेष पांडे से मुलाकात की विधायक ने साल देकर प्रभारी एकता का सम्मना किया विधायक शैलेष पांडे ने भी युवा कांग्रेस के प्रभारी के साथ युवा कांग्रेस की क्लास ली और लोगो केकिस तरह से पार्टी की छवि बनानी है इस पर चर्चा की।