बिलासपुर। जिला भाजपा महिला मोर्चा द्वारा बिलासपुर जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना वेक्सीन लगवाने आए बिलासपुर के हेमू नगर, गांधी चौक, लिंगियाडीह, सीपत, मस्तूरी बोदरी, रतनपुर, कोटा, सकरी, राजकिशोर नगर, लखराम आदि क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर नागरिको का उत्साहवर्धन करते हुए गुलाब फुल देकर सम्मान किया। साथ ही इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों पर डॉक्टर्स, स्टॉफ नर्सो का भी सम्मान किया गया है। मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती जयश्री चौकसे के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में मोर्चा की बहनों ने वेक्सीन लगवाने आए नागरिकों से आव्हान करते हुए कहा कि कोरोना को खत्म करने हेतु देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विश्व के सबसे बड़े टीकाकारण अभियान में अपनी सहभागिता निभाते हुए अन्य लोगों को भी प्रेरित कर अपने शहर, गांव, जिला एवं देश से कोरोना संक्रमण महामारी को खत्म करने के इस अभियान में सहयोग प्रदान करे।