पीड़ित परिवार के घर पहुंचे सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के पदाधिकारी गण
बिलासपुर-कोरबा बांगो थाना अंतर्गत ग्राम चर्रा में मारे गए दो आदिवासी नाबालिक बच्चों के परिवार से वस्तुस्थिति जानने हेतु सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रांत उपाध्यक्ष धर्मेंद्र धुर्व जी सदस्यगण कामता सिदार जी केसी कंवर पहुंचे साथ ही वस्तुस्थिति की जानकारी प्रदेश समितिएवं प्रदेश अध्यक्ष सुभाष परते को अवगत कराएं। उन्होंने बताया इतने गंभीर मामले में भी आज तक पीड़ित परिवार के घर पुलिस वाले नहीं पहुंचे न ही उन्हें जानकारी दी गई एक हफ्ते बाद उनको व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी हुई लावारिस लाश की तरह उनके दोनों बच्चों को दफना दिया गया और आज पर्यंत तक कोई भी संबंधित विभाग के लोग जानकारी लेने नहीं पहुंचे अतः इस माध्यम को लेकर मंगलवार को पीड़ित परिवार को लेकर सर्व आदिवासी समाज की टीम कोरबा एसपी से मुलाकात करेगी और इस घटना की सूक्ष्मता से जांच कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का काम करेंगे अगर इस पर भी नहीं होता है तो आक्रोश का स्तर बढ़ता जा रहा है। बहुत ही उग्रता से समाज इस कृत्य का विरोध करेगा जिस तरीके से पुलिस प्रशासन ने इस घटना में गरीब आदिवासी मृतकों के प्रति रुख अख्तियार किया है इससे समाज में बहुत ही आक्रोश बड़ा है उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पोर्ते ने दी।

