बढ़ रही चाकू बाजी और जमीन कब्जे की घटना ,गैंगस्टर की ओर बिलासपुर नए के बन गए गॉडफादर, पुलिस को गंभीरता से करनी होगी कार्यवाई।

बिलासपुर- बिलासपुर में चाकू बाजी और जमीन कब्जे के मामले बढ़ रहे है सरकंडा ,कोनी सिविल लाइन सकरी इलाके में कुछ जगहों पर युवकों का हुजूम रहता है रात होते ये हुजूम गुटबाजी में बदल जाता है चाकू बाजी की घटना और युवकों का जमीन कब्जे में इस्तेमाल हो रहा पुलिस को इसके सरगना को पकड़ना चाहिए जो इन युवकों को अपने फायदे केलिए गुमराह करके काम करवाते है और खुद भला बने रहते है कोनी में आईटीआई छात्रों पर हमला दहशतगर्दी का नमूना है पुलिस ने तीनो आरोपी को पकड़ कर सक्रियता दिखाई है ज्यादातर इस तरहकी घटनाएं शनिवार और रविवार को होती है जब पुलिस के अधिकारी छुट्टी में होते है ,युवकों का गैंग बना कर उसको संचालित करने वालो को पुलिस भी जानती है लेकिन पुलिस इन गैंगस्टरों पर कभी कार्यवाई नही करती जबकि इनको हर महीने थाने बुलाना चाहिए और इनसे इनकी गतिविधि की रिपोर्ट लेना चाहिए इससे शहर की कानून व्यवस्था पर नियंत्रण बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर-आधारशिला विद्या मंदिर में कोविड-19 दो वर्षों के बाद शिक्षक…
Cresta Posts Box by CP