सीवी रमन यूनिवर्सिटी के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए महापौर और जिला पंचायत अध्यक्ष।

बिलासपुर- कोटा के सीवी रमन यूनिवर्सिटी के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्यातिथि महापौर रामशरण यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान शामिल हुए ,महापौर ने कहा कि आज कोटा के बच्चों के लिए सुनहरा अवसर है जब उनके दरवाजे पर यूनिवर्सिटी खुल गई है इससे उनको पढ़ने का अवसर मिल रहा है ,महापौर ने सीवी रमन यूनिवर्सिटी प्रबंधन से मांग की की जो बच्चे पढ़लिख नही सके है ऐसे गांव के बच्चों को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दे ताकि उनको रोजगार मिल सके ,साथ ही यंहा की लोक कला जैसे बांस गीत,ददरिया, कर्मा ,सुआ जैसे लोक कलाकारों को मंच तो उनको भी महत्व मिलेगा, हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को बचाने और उनके संवर्धन के लिए लगातार काम कर रहे है महापौर ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष इस क्षेत्र से 27 साल से जिला पंचायत में जा रहे है आज व्व अध्यक्ष है क्षेत्र के विकास में हमेशा हाथ बटाते है।जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा युवा हमेशा से नया करना चाहता है सीवी रमन यूनिवर्सिटी ने युवाओं को अवसर दिया आगे भी इस तरह के प्रयास होते रहना चाहिए।वार्षिकोत्सव में सीवी रमन यूनिवर्सिटी के कुलपति आरपी दुबे, कुल सचिव गौरव शुक्ला किशोर सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या छात्र उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
7 नग कुलर कीमती 44000 हजार रुपये जप्त महिला आरोपी:-…
Cresta Posts Box by CP