आर्मी केम्प से कूलर चोरी करने वाली 7 महिला आरोपी गिरफ्तार ,चकरभाठा पुलिस की कार्यवाई।

7 नग कुलर कीमती 44000 हजार रुपये जप्त

महिला आरोपी:-

  1. जानकी बाई गेंदले पति सखाराम गेंदले उम्र 52 वर्ष
  2. सरस्वती मघुकर पति बैसाखू मधुकर उम्र 50 वर्ष
  3. कदम बाई लहरे पति टीकाराम लहरे उम्र 55 वर्ष
  4. राधा बाई जांगडे पति स्व बाबूलाल जांगडे उम्र 55 वर्ष
  5. राधा बाई लहरे पति रतनलाल लहरे उम्र 55 वर्ष
    6.आनंद बाई जांगडे पति स्व बाबूराम जांगडे उम्र 55 वर्ष
  6. गीता टण्डन पति सुखचैन टण्डन उम्र 40 वर्ष
  7. सभी निवासी मुढीपार, बिल्हा

बिलासपुर-खेलावन सिंह बिलासा देवी एयरपोर्ट चकरभाठा मे ड्यूटी करता है। थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया की आर्मी कैम्प से 7 नग कूलर कीमती 44000 हजार रुपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं। थाना चकरभाठा ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी पता साजी की जा रही थी कि दौरान विवेचना मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम मुढीपार बिल्हा निवासी जानकी गेंदले ने अपने गांव के अन्य महिलाओ के साथ मिलकर कूलर को चोरी की है। कूलर मे इंडियन आर्मी लिखा है तब मौके पर पहुच कर पुछताछ किया गया जो आरोपी महिलाओ ने कूलर चोरी करना स्वीकार किया एवं उनके कब्जे से कुल 7 नग कीमती 44000 रुपये बरामद किया जाकर विधिवत गिरफ्तारी बाद माननीय न्यायालय मे पेश किया गया है ।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी चकरभाठा उप निरीक्षक मनोज नायक, प्रधान आरक्षक प्रवीण पाण्डेय , सिद्वार्थ शंकर पाण्डेय, आरक्षक सतपुरन जांगडे , योगेन्द्र खुटे, त्रिलोक सिंह, आकाश मनहर और विनोद कुमार सुर्यवंशी की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर ! छत्तीसगढ़ रेरा द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण बैठक मंथन सभागृह…
Cresta Posts Box by CP