बिलासपुर- सु मोटो याचिका पर हुई सुनवाई छत्तीसगढ़ राज्य की सड़कों के केस में नेशनल हाइवे ने 31 मार्च तक पेन्द्रिडीह पुल का काम कम्पलीट होने की स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत की थी परंतु कार्य अभी तक पूरा नही हुआ है बुधवार को नेशनल हाईवे में फिर मई तक का समय मांगा है। इस संदर्भ में न्यायमित्रों ने जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई , सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी को अगली पेशी में न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया है और मामले को 19 अप्रैल को लगाने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया है। चीफ जस्टिस एवं गौतम चौरड़िया की डिवीजन बेंच न्यायमित्र प्रतीक शर्मा और राजीव श्रीवास्तव एवं सालसा के अधिवक्ता आशुतोष कछुवाहा सुनवाई में उपस्थित रहे।