मंत्री डहरिया व भगत ने मेयर की मातृ शोक पर संवेदना व्यक्त किया

बिलासपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत गुरुवार को मेयर रामशरण यादव के निवास पहुंचे। इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री की धर्मपत्नी भी साथ थीं। मंत्री द्बय ने गत दिनों मेयर की मां जरही बाई के निधन होने पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा सत्र के कारण महापौर रामशरण यादव के कारण नही पहुंच पाए इसलिए शोक संतप्त परिवार के बीच पाहुँचे है इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे जिले के प्रभारी चुन्नीलाल साहू, प्रदेश अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजकुमार अंचल, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिह चौहान, सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, सीताराम जायसवाल, मनीष गढ़ेवाल, पुष्पेंद्र साहू, अजय यादव, परदेशी राज सहित सभी पार्षद व कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे। महापौर निवास से मंत्री डहरिया के साथ जांजगीर के लिए व मंत्री भगत रायपुर के लिए रवाना हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर / रायपुर | प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में…
Cresta Posts Box by CP