बिलासपुर। स्कूल खुलने के बाद पहली बार स्कूल जा रहे आधारशिला विद्या मंदिर के बाइक सवार दो भाइयों को रेत से भरे ट्रैक्टर चालक ने कुचल दिया। एक छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दूसरा गंभीर रुप से घायल है। मामला कोनी थाना इलाके का है।
बिलासपुर-बैना नबोई निवासी प्रांजल मिश्रा पिता कांति प्रताप मिश्रा 17 वर्ष आधारशिला स्कूल में 11वीं में पढ़ता था। वह शनिवार सुबह 9.30 बजे अपने छोटे भाई प्रखर मिश्रा के साथ स्कूटी से स्कूल जा रहा था। इस दौरान वह बिरकोना बाइपास के पास पहुंचा था। बिरकोना रोड हनुमान मंदिर के पास ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 10 एक्यु का चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए प्रांजल मिश्रा की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक से गिर गए। प्रांजल और प्रखर ट्रैक्टर के चक्का के नीचे दब गए। ट्रैक्टर चालक ने दोनों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। घटना के बाद आरोपी चालक फरार हो गए। प्रांजल मिश्रा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। प्रखर के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई है। आसपास से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुस्लिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची। दोनों को सिम्स में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने जांच करने के बाद प्रांजल को मृत घोषित कर दिया। प्रखर की हालत गंभीर बनी हुई है। कोनी पुलिस मर्ग कायम कर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
