बिलासपुर- नगर विधायक मे बुजुर्गो के करोना टीकाकरण का लिया जायजा जिला हॉस्पिटल मे बुजुर्गो को करोना महामारी से बचाने के लिये टीका लगाया जा रहा है उसका जायजा लिया और बुजुर्गो से अनुभव भी पुछा। लगभग 3000 बुजुर्ग या 60 वर्ष से उपर के नागरिकों को टीका लग चुका है। हमारे सभी डॉक्टर और मैडिकल स्टाफ सभी की सेवा अच्छे से कर रहे है। सभी का बहुत बहुत आभार। आज साथ मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री प्रमोद महाजन डॉक्टर अनिल गुप्ता श्री विजय सिंह श्रीमती अन्शिका पाण्डेय और शैफाली यश और सभी साथ थे।
