महापौर समिति के तत्वाधान में आयोजित महापौर कप टी-20 प्रतियोगिता का आयोजन 7 मार्च से

बिलासपुर- क्रिकेट संघ बिलासपुर से मान्यताप्राप्त महापौर कप टी-20 प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
जो आगामी माह 7 मार्च से 21 मार्च 2021 तक खेला जाएगा इस टूर्नामेंट में 12 टीमों का समावेश होगा जिसमें रायपुर, दुर्ग, भिलाई, अंबिकापुर, कोरबा रायगढ़ और बिलासपुर सहित 12 टीमों का भागीदारी रहेगी।
क्रिकेट संघ बिलासपुर से मान्यताप्राप्त महापौर कप टी-20 प्रतियोगिता में पहला इनाम ₹121000 रहेगा वही दूसरा इनाम ₹51000 का रहेगा इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज बेस्ट बैट्समैन बेस्ट बॉलर बेस्ट फील्डर और प्रत्येक मैचों में मैन ऑफ द मैच दिया जाएगा।
महापौर समिति द्वारा इस प्रतियोगिता में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का पूर्ण पूर्ण रुप से ध्यान दिया जाएगा जिससे प्रतियोगिता के आयोजन में किसी प्रकार का विघ्न ना होमहापौर समिति द्वारा आयोजित महापौर कप टी 20 प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को अपने प्रतिभा का दिखाने का एक सुनहरा मौका है इस प्रतियोगिता में बड़े बड़े खिलाड़ियों का खेल देखने को प्राप्त होंगे और लगभग सभी टीमों में 4 से 5 रणजी खिलाड़ी टीम में रहगें।जिसमें से छत्तीसगढ़ स्टेट रणजी ट्रॉफी के करीब 20 खिलाड़ी और वही इंडियन रेलवे के खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे । इसके अलावा इस प्रतियोगिता में एम् एस धोनी एकेडमी के खिलाड़ी भी सम्मिलित होंगे।

इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के अलावा दर्शकों को भी खेल का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।महापौर कप टी-20 प्रतियोगिता में करीब 12 टीम सम्मिलित हो रही है और इस प्रतियोगिता में लीग मैच के द्वारा खेला जाएगा जिसमें सभी टीमों को अधिक से अधिक मैच खेलने का मौका प्राप्त होगा। और प्रत्येक दिन 2 टी-20 मैच खेला जाएगा पहला मैच सुबह 9 और दूसरा मैच दोपहर 1 बजे प्रारंभ होगा।इस प्रतियोगिता में क्रिकेट संघ बिलासपुर के सदस्य गण भी अपना कीमती समय देंगे जैसे छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी , क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया की सचिव विंटेश अग्रवाल , उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ( बाटू) , आलोक श्रीवास्तव , अनुराग बाजपाई , सुशांत राय , रितेश शुक्ला , ओ पी यादव जी, दिलीप सिंह , महेंद्र गंगोत्री , राजेश शुक्ला, राजुल जाजोदिया जी, डॉ. आर डी पाठक जी, डॉ. वैभव ओत्तलवाल , आशीष शुक्ला , डॉ. अशोक मेहता , कमल घोष , टी साई कुमार रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर - अवमानना मामले में हाईकोर्ट ने आई.ए.एस. रानू साहू…
Cresta Posts Box by CP