अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आदेश से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवं ज़िला कांग्रेस कमिटी द्वारा संगठन को मज़बूती प्रदान करने के लिए सदस्यता अभियान का शुभारम्भ मल्हार नगर पंचायत के सभी बूथों पर नगर पंचायत मल्हार के प्रभारी श्याम कश्यप , अमित पांडेय , गौरी शंकर यादव , ब्लॉक कांग्रेस मस्तुरी के अध्यक्ष नागेंद्र राय की उपस्थिति में शुभारम्भ हुआ । वही ब्लॉक अध्यक्षों के इस कार्य की मोनिटरिंग करने के लिए प्रभारियों को भेजा गया प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा अनेको अनेक जनहित के कार्य की जा रहे है उन कार्यों को बूथ स्तर पर जा के जनता को बताना ही इस सदस्यता अभियान का मूल उद्देश है । ज़िला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी द्वारा अपने अपने प्रभारियों को मुहिम पूर्ण करने हेतु आदेशित किया गया । इस अभियान में ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय , प्रभारी श्याम कश्यप , गौरी शंकर यादव , रघुराज पांडेय , सूजितराज भानु , राम हरी क़ेवर्त , विवेकानंद , सीता राम पार्षद , विष्णु प्रसाद पार्षद ,अगंद क़ेवर्त ,हीरा लाल क़ेवर्त , राहुल पांडेय , अमित क़ेवर्त ,राकेश तिवारी ,दिलीप कुमार ,निलेश कुमार , सुखनंदन क़ेवर्त ,मनमोहन क़ेवर्त , डॉक्टर – दीपक लहरे ।