बिलासपुर-रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) की आज बूथ, सेक्टर एवं जोन की बैठक संपन्न हुई, जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के अध्यक्ष विजय केशरवानी द्वारा कुछ दिन पूर्व ग्रामीण छेत्रो में प्रभारियों की सूची जारी की जिसमे रतनपुर (नगर) में विनय शुक्ला,शेख निजामुद्दीन, हर्ष शर्मा को प्रभारी नियुक्त कर बूथ कमेटी की जाँच एवं दिये गये सदस्यता अभियान को पूर्ण की जिम्मेदारी सौपी गयी है, आज ब्लॉक मुख्यालय रतनपुर में इसकी बैठक संपन्न हुई जिसमे प्रभारी, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या सहित बूथ अध्यक्ष, सेक्टर एवं जोन के अध्यक्ष उपस्तिथ रहे प्रभारियों ने अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रशंशा की साथ हि डिजिटल सदस्यता पर जोर देते हुए कहा की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी ने लोगो को सीधे सरकार से जोड़ने हेतु इस कार्य योजना की शुरुवात की है डिजिटल सदस्यता अभियान में प्रत्येक बूथ में एक महिला और एक पुरुष जो अनरोइड मोबाइल चला सके एवं उसके माध्यम् से लोगो को जोड़ सके ये पूरे बूथों में होना है प्रदेश के प्रत्येक् ब्लॉक में इसकी शुरुवात हो चुकी है जिसका बहुत हि अच्छा परिणाम पार्टी को मिल रहा है ब्लॉक अध्यक्ष में बताया की जल्द हि सदस्यता अभियान पूर्ण कर आपको इसका रिपोर्ट सौप दिया जायेगा उक्त् बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या, प्रभारी विनय शुक्ला, शेख निजामुद्दीन, हर्ष शर्मा, महामंत्री यासीन अली जमुना माथुर ,सचिव मोहम्मद शकीर, प्रवक्ता राजा रावत, मीडिया प्रभारी रवि रावत बूथ अध्यक्ष रामनिहोरा, मंगलराम निर्मलकर,दुर्गा पटेल,हरिश राजपूत,उपेंद्र गोपाल, रफी अंसारी,रामसनेही सूर्यवशी, शशि प्रकाश, संतोष धिवर,शिवकुमार यादव,राजकुमार कश्यप,सुरेश सूर्यवंशी, आकाश कोशले,बेदराम कमलसेन,रामशरण कौशिक,खलील खान,इशाहक बेग,विमल ध्रुव,रजत कश्यप, भान सिंह सहित अन्य जन उपस्तिथि रहे ।