डायल 112 द्वारा किया गया सराहनीय कार्य
112 वाहन में सुरक्षित प्रसव कराया गया नवजात शिशु व प्रसूता स्वास्थ
विवरण इस प्रकार है कि डायल 112 को रायपुर से प्राप्त इवेंट के अंतर्गत 21 तारीख के 09:06 बजे तखतपुर ईगल 1 को लेबर पेन की सुचना पर ग्राम लिदरी थाना तखतपुर से पिडता को अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में प्रसव पीड़ा अत्यधिक होनें से पीड़िता के परिजनों द्वारा 112 वाहन में डिलवरी करानी पड़ी, नवजात शिशु व प्रसूता स्वास्थ दोनों को हास्पीटल उपचार हेतु भर्ती कर सराहनीय कार्य किया है उपरोक्त कार्य में निम्नलिखति कर्मचारियों का योगदान रहा आरक्षक क्रमांक 1508 रोहित शौशिक चालक प्रदीप केंवत तखतपुर इगल 1 महिला सैनिक 581 रमिन साहू डीपीसीआर डायल 112