ब्याज की रकम मांगने पर हत्या ,रतनपुर पुलिस ने आरोपी पकड़ा।

बिलासपुर-हत्या का आरोपी गिरफ्तार — सियाराम सूर्यवंशी पिता स्व . रूपनाथ सूर्यवंशी उम्र 55 साल साकिन- उसराभांठा नेवसा थाना- रतनपुर . रामप्रसाद सूर्यवंशी पिता स्व . जनकराम सूर्यवंशी उम्र 45 साल साकिन- नेवसा थाना- रतनपुर मामले का ग्राम नेवसा का सियाराम सूर्यवंशी लगभग डेड़ वर्ष पूर्व पैसे की आवश्यकता होने पर अपने नेवसा निवासी साढू रामप्रसाद से 30,000 रूपये उधार लिया था , जो पैसा वापसी के दौरान रामप्रसाद द्वारा ब्याज की रकम जोड़ लेने से आरोपी सियाराम सूर्यवंशी , रामप्रसाद से रंजिश रखने लगा था 17 तारीख को छेरछेरा त्यौहार की शाम करीबन 6 बजे रामप्रसाद सूर्यवंशी , आरोपी सियाराम के घर के बगल से शराब पीकर निकल रहा था उसी समय आरोपी – सियाराम सूर्यवंशी विवाद करते हुए चाकू से रामप्रसाद के सीने पर वार कर मौके से फरार हो गया । रामप्रसाद के परिजनों द्वारा रामप्रसाद को उपचार हेतु सिम्स बिलासपुर ले जाया गया , जहाँ रामप्रसाद की मृत्यु हो गई । मामले में सिम्स चौंकी से जानकारी प्राप्त होने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । रतनपुर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी सियाराम सूर्यवंशी पिता स्व . रूपनाथ सूर्यवंशी उम्र 55 साल साकिन उसराभांठा नेवसा थाना- रतनपुर जिला बिलासपुर को भाग कर अन्य प्रदेश जाने तैयारी करते ग्राम रमतला थाना – कोनी से पकड़ आरोपी से पुछताछ कर अपराध में प्रयुक्त आलाजरब चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफतार किया गया है । कार्यवाही में निरीक्षक हरविंदर सिंह सहायक उप निरीक्षक हेमंत सिंह , प्रधान आरक्षक राधेलाल धुर्वे , मनोज यादव आरक्षक रामलाल सोनवानी , सचिन तिवारी , कृष्णा मार्को , दीपक मरावी का सराहनीय योगदान रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
मुख्यमंत्री की मंशानुरूप लोकहित से जुड़े कार्यो को समय-सीमा में…
Cresta Posts Box by CP