छेरछेरा पर्व के दिन केंदा तथा चपोरा सोसायटी
पहुंचे चंद्राकर, धान खरीदी पर जताया संतोष

बिलासपुर, – अपेक्स बैंक के चेयरमैन बैजनाथ चंद्राकर तथा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने चपोरा व केंदा सेवा सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया तथा यहां धान खरीदी एवं धान खरीदी की जानकारी ली। किसानों से चर्चा की समिति के सदस्यों से ने बताया कि चपोरा सोसाइटी में 1लाख 37000 क्विंटल धान खरीदी होना है। अब तक 84000 क्विंटल की धान खरीदी हो चुकी है तथा 30 हजार क्विंटल धान का उठाव हो चुका है। 55049 क्विंटल धान का उठाव तत्काल किया जाए। जयसवाल, पवन निर्मलकर भी पहुंचे। यहां केंद्र सहकारी खरीदी अभी बाकी है। धान के किसी प्रकार की लापरवाही धान बरन जयसवाल समिति के सदस्य समिति के सदस्यों से तथा उठाव के लिए अपेक्स बैंक के खरीदी में नहीं होना चाहिए। इस मौजूद थे। श्री चंद्राकर ने सदस्यों से कर्मचारियों से मुलाकात की चेयरमैन बैजनाथ चंद्राकर तथा अवसर पर चपोरा गांव के सरपंच पूरी जानकारी ली। चपोरा के किसानों से चर्चा की यहां भी शासन
प्रमोद नायक ने अधिकारियों से गोवर्धन सिंह, उपसरपंच संजय अलावा अपेक्स बैंक के चेयरमैन के मापदंड के अनुसार धान खरीदी
कहा कि 53 हजार क्विंटल धान जयसवाल, राम जयसवाल, नरेंद्र व सहकारी बैंक के अध्यक्ष केंदा का लक्ष्य पूरा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
मुख्यमंत्री बघेल ने श्रीमती संतरा महंत के निधन पर गहरा…
Cresta Posts Box by CP