नाईट लैंडिग सर्वे रिपोर्ट में देरी ए.ए. आई . का पुतला दहन कई संगठनों के वक्ताओं ने जनप्रतिनिधियो की सक्रियता पर सवाल उठाये।

बिलासपुर – जनवरी नाईट लैंडिंग सर्वे की रिपोर्ट को आवश्यक विलंब करने पर विरोध स्वरूप एयरपोर्ट अथॉरटी ऑफ इन्डिया ( ए.ए.आई ) का पुतला दहन किया गया । पुतला दहन के पूर्व हुई सभा के दौरान समिति के अलावा अन्य संगठनों से आये वक्ताओं ने भी जनप्रतिनिधियों की हवाई सुविधा मुद्दे पर सक्रियता पर सवाल उठाये । गौरतलब है कि हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के द्वारा पूर्व से ही यह कहा गया था कि दिसम्बर 6 से 8 के बीच हुआ ए.ए.आई. का सर्वे रिपोर्ट आज तक प्रस्तुत नहीं हुआ है । इसके तहत एयररिपोर्ट में नाईट लैंडिग और 4 सी एयरपोर्ट की प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनानी है । ए.ए.आई की टीम ने 20 दिसम्बर तक रिपोर्ट देने की बात कही थी परन्तु आज तक रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई जबकि 15 लाख रु . राज्य सरकार ने ए.ए.आई. को दिये हुये है । आई.एम.ए. की ओर से उपस्थित संस्था के सचिव डॉ . अनुज कुमार ने कहा कि हवाई सुविधा सही नहीं होने से बहुत से ऐसे मरीज जिनकी जान बचाई जा सकती है उस समय की मृत्यु को प्राप्त कर रहे है । प्रेक्टिसिंग बार एसो हाई कोर्ट के संदीप दुबे ने बिलासपुर सांसद के घेराव की जरूरत बताई और कहा कि आखिरकार कब तक ए . ए . आई . जैसी संस्था जनहित में अडगा बनेगी । व्यवसायी संघ की ओर से बोलते हुये प्रकाश बहरानी ने ए.ए.आई. के द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के देरी को बिलासपुर एयरपोर्ट के खिलाफ साजिश बताया । आज की सभा में आगमन के क्रम से देवेन्द्र सिंह ठाकुर , सुदीप श्रीवास्तव , महेश दुबे मनोज तिवारी , राकेश शर्मा , रंजीत खनूजा , आदि ने भी संबंधित किया वही आंदोलन में सर्व श्री सलीम काजी , नीलोत्पला शुक्ला , मनोज श्रीवास , केशव गोरख दीपक कश्यप , अनिल गुलहरे , डॉ . प्रदीप राही , सी . एल.मीना , चित्रकांत श्रीवास , मोहन जायसवाल , अंजुम , रशीद बखश , संजय दिवाकर , संतोष पीपलवा , अखिलेश मिश्रा , सोनू मिश्रा , भागवत साहू , लोकनाथ साहू , नरेश यादव , गोपल दुबे , आकाश दुबे अकील अली , मोहसीन अली , शहबाज अली अब्बास , शाबर अली , परसराम कैवर्त , बद्रीप्रसाद कैवर्त आदि सदस्य शामिल हुये । सभा का कुशल संचालन समीर अहमद ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज…
Cresta Posts Box by CP