तिफरा ओवहब्रिज का जिले बड़े नेताओ ने किया निरक्षण ,जिला प्रशासन के काम सभी खुश , सीएम से लोकार्पण की तैयारी के चलाते लिया जायजा।

बिलासपुर- तिफरा ओवहब्रिज का कांग्रेसियों ने निरक्षण।किया कर काम का जायजा लिया है इंजीनियर यू जिन तिर्की ने कांग्रेस के प्रतिनिधि मंण्डल को पुल लेकर जनकारी दी साथ ही एक महीने में पूरा हो जाने का दावा किया,पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, ने कहा कि इस ओवहब्रिज ब्रिज के बनने से बिलासपुर के लोगो को बड़ी सौगात मिलेगी जिला प्रशासन व्यक्तिगत रुचि लेकर रेल मंत्रालय से ब्रिज को पूरा करने में कॉफी मेहनत की है लोगो को ट्रैफ़िक जाम से राहत मिलेगी रायपुर बिलासपुर आने जाने वालों के लिए बड़ी राहत है।महापौर रामशरण यादव ने कहा कि काम लगभग पूरा हो चुका है एक महीने में काम पूरा हो जाएगा इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री के हांथो होंना है इसके साथ बंधवा तालाब,बसेरा तालाब, और तारामंडल का भी लोकार्पण करेंगे ।सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि ब्रिज के दोनो ओर शहर बस गया है लोगो को परेशानी होती थी ब्रिज बन जाने से आम जनता के साथ व्यपार को बढ़ावा मिलेगा। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय पांडे ने कहा कि ये कांग्रेस सरकार का बिलासपुर के लोगो को नए साल का तोहफा है ।हमारी सरकार ने लोगो की परेशानी को समझा और उसे ब्रिज बना मर दूर किया है ये जनता को राहत देने वाला पुल है।जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान ने कहा कि इस पुल की लंबे समय सेलोगों कोंप्रतिक्षा थी और अब ये पूरा हो गया है जल्द इसका उद्घाटन किया जाएगा। पुल के निरक्षण में नगर निगम के सभापति शेख नजरुदीन, ब्लाक अध्यक्ष जवेद मेनन,, धर्मेश शर्मा, बाटू सिंह, अरविंद, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा घृतेस ,पूर्व पार्षद पंचू,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर। भूपेश सरकार की गोठान योजना लोगों के लिए रोजगार…
Cresta Posts Box by CP