बिलासपुर- जनहित के कोई भी काम बिना प्रशासनिक इच्छा शक्ति के धरातल पर नही आ सकता बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू करने की जनभावना को समझ कर कलेक्टर साराँश मित्तर ने टू सी से लेकर थ्री सी के लिए दिल्ली से बिलासपुर से लेकर रायपुर और दिल्ली तक खस्सी मशक्कत की । एक मार्च को उदघाटन मौके पर मंच से केंद्रीय मंत्री हरदीपसिंह पूरी और रायपुर से सीएम भूपेश बघेल ने बिलासपुर से हवाई सेवा का शुभारंभ किया इस भारीभरकम कार्यक्रम का मोर्चा खुद कलेक्टर साराँश मित्तर ने संभाला और सफलतापूर्वक और शांतिपूर्ण तरीके से इस कार्यक्रम को अंजाम दिया। कलेक्टर सारांश मित्तर ने कहा कि यह काम हमारे लिए भी नया अनुभव था उसमे शहर के लोगो ने सरकार ने काफी मदद की । पहली बार हवाई सेवा की शुरुवात हो रही थी इसके लिए दिल्ली तक पत्रचार करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी हवाई सेवा शुरू करने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान सीएम भूपेश बघेल का है जिन्होने 27 करोड़ की राशि दी और लगातार मामले के अपडेट लेते रहे । जब ऐसा काम कोई हो जिसमें बड़ी संख्या में हर वर्ग लाभान्वित हो तो ऐसा काम करने में ज्यादा संतुष्टि मिलती है इस तरह के काम का अनुभव हमेशा याद रहेगा इसके लिए सभी सहयोगियों के धन्यवाद।सलाम बिलासपुर..