बिलासपुर। अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा छत्तीसगढ़ के संगठन महामंत्री भुनेश्वर यादव द्वारा छत्तीसगढ़ के 22 जिला अध्यक्षों की नामों की घोषणा कर उन्हे नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह यादव, प्रमुख महासचिव प्रमोद चौधरी के निर्देश पर भुनेश्वर यादव ने सूची जारी की जिसमे जिला बिलासपुर, मुंगेली, पेंड्रा मरवाही,रायपुर,दुर्ग,
राजनांदगांव, बेमेतरा,कोरबा, सरगुजा,कोरिया,सूरजपुर, मनेंद्रगढ़, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर चांपा,शक्ति, बलरामपुर, बलौदाबाजार,बालोद, सारंगढ़,कबीरधाम,मानपुर मोहला जिला प्रमुख है। शेष जिलों में भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू है जहां जल्द ही जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की जाएगी। वही जिला अध्यक्षों को जिला और ब्लॉक स्तर पर शेष पदाधिकारियों की नियुक्ति करने हेतु जवाबदारी दी गई है।
उपरोक्त जिला अध्यक्षों के नामों की अनुशंसा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डी आर यादव,प्रमुख महासचिव एस डी यादव, महामंत्री अलखराम यादव, अशोक यादव के साथ संभाग स्तर के
सभी संरक्षकों की सहमति से नियुक्ति की गई।