सुरक्षा में चुका इतने बड़े पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसे आरोप नही लगाना चाहिए,एआईसीसी ने फोन करके दी मुझे उत्तराखंड की जिम्मेदारी- जय सिंह राजस्व मंत्री।

बिलासपुर- राजस्व मंत्री जय सिंह ने प्रधानमंत्री मंत्री के सुरक्षा के चूक को राजनीति आरोप बताया है राजस्व मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री के सुरक्षा कोई चूक नही हुई है प्रधानमंत्री मंत्री के कार्यक्रम के लिए सप्ताह भर से सुरक्षा देखी जाती है राज्य और केन्द्र सरकार के अधिकारी सुरक्षा करते इसमे कोई लापरवाही नही करता दर असल पीएम जिस रैली में गए थे वंहा साठ हजार की भीड़ आने वाली थी लेकिन सात सौ लोग भी नही पहुंचे जिसके कारण पीएम ने सुरक्षा में चूक का आरोप लगाया दिया अगर किसी अधिकारी के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज हुआ है तो ये जांच के बाद पता चलेगा कि कौन जिम्मेदार है। कोरोना को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा कि व्यवस्था अच्छी है लेकिन कोविड अस्पताल में कोई कमी है तो उसको लेकर अधिकारी से बात करेंगे,रेत के अवैध उत्खनन को लेकर कहा की वो अधिकारियों को मामले में कार्यवाई नके लिए कहेंगे। उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी है 14 विधानसभा की जिम्मेदारी मिली है हमारी टीम ने काम करना शुरू कर दिया है वंहा कांग्रेस के पक्ष में अच्छे परिणाम आएंगे मैं वंहा गया था अभी फिर जाऊंगा ,एआईसीसी से फोन आया था जिम्मेदारी दी गई मुझे कैसे खोजे ये मुझे नही मालूम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जगदलपुर में करेंगे…
Cresta Posts Box by CP