बिलासपुर- एल्डरमेन काशी रात्रे ने एक जनप्रतीनिधि होने का उत्तरदायित्व निभाया है एल्डरमेन को विकास के लिए मिलने वाली राशि को वार्ड क्रमांक 21 में जरूरत के हिसाब अपनी निधि से दिए है कुछ एल्डरमेन जबकि अपनी राशि का उपयोग नही कर पा रहे है कुछ कमीशन के कारण कहा रहे है बात कर रहे है कुछ एल्डरमेन जो पहले कभी बने नहीं उनको समझ नही आ रहा है कि कैसे खर्च करे कुछ एल्डरमेन कुछ लोगो को राशि देने का वादा वादा करके मुकर जिसके कारण लोगो मे नाराजगी है ऐसे एल्डरमेनो काशी रात्रे जैसे अच्छे जनप्रतीनिधि से सीखना चाहिए । काशी रात्रे ने गुरुघासीदास नगर वार्ड क्रमांक 21 मिनिबस्ती में मेहर समाज के भवन में 2 लाख रुपए से फर्शी करण एवं पानी टंकी के लिए दिए,
-गुरुघासीदास नगर वार्ड क्रमांक 21 के चंदेला नगर में दुर्गा मंदिर के बाजू वाले गार्डन में एक्सरसाइज के झूले के लिए 1.5 लाख रुपए की स्वीकृति दी.
-पूर्व माध्यमिक शाला के सांस्कृतिक मंच के लिए 1.50 रुपए पकी राशि दी है।
चंदेला नगर, मेहर समाज एवं अमेरी पूर्व माध्यमिक शाला के लोगों में खुशी का माहौल, मेहर समाज एवं चंदेला नगर वासियों के खिले चहरे, एल्डरमेन काशीरात्रे का जताया आभार जन सेवा परमो धर्मा.
एल्डरमेन काशी रात्रे ने लोगो से की अपील कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी से कहा कि अपने एवं अपने परिवार के सुरक्षा के लिए शासन की गाइड लाइन का ध्यान रखे, सावधान रहें सुरक्षित रहें..