चौकसे के भूगोल कांड का क्या हुआ ?डीजीपी ने मांगी थी रिपोर्ट तब भी कुछ नही ।

बिलासपुर- मेग्नेटो माल के चौकसे के भूगोल में बाऊंसर द्वारा पुलिस अधिकारियों से मारपीट के मामले में महीनों बाद भी कुछ नही हुआ नए नवड़े पुलिस अधिकारियों के साथ बाउंसर ने मारपीट की मामले में पुलिस इतनी ज्यादा सक्रिय हुई कि डीजीपी तक ने रिपोर्ट मांगी मामले में।गंभीरता दिखाई लेकिन कुछ नही हुआ ,जब कोई कार्यवाई करना नही था तो डीजीपी को रिपोर्ट मांगनी नही लोग ये बात चर्चा कर रहे है । एएसपी ने चौकसे कालेज के संचालक और भूगोल के संचालक आशीष जायसवाल से सीसीटीवी फुटेज ,हार्डडिस्क सहित दसतावेज जप्त किये थे ,एएसपी उमेश कश्यप ने जांच रिपोर्ट तत्कालीन एसपी दीपक झा ने रिपोर्ट डीजीपी को भेजी थी लेकिन आज तलक इस मामले में कुछ नही हुआ ।लोगो का कहना है कि बड़े लोगो के मामले में पुलिस भी जल्दी कार्यवाई नही करती, कोई आम या गरबी आदमी होता तो देश किसी भी कोने में पुलिस जाकर आरोपी को पकड़ कर मीडिया में वाहवाही लूट लेती। लोग दबी जुबान में ये बात कर रहे है ।लेकिन सीएम कहते है कि गलत करने वालो पर कार्यवाई हो और पुलिस दिखना चाहिए लेकिन यंहा पुलिस गयाब हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- कोरोना के मरीज बढ़ने लगे है और अब तो…
Cresta Posts Box by CP