बिलासपुर- कांग्रेस संगठन में बैठे बड़े छोटे नेता राहुल गांधी की आंख में धूल झोंक रहे है सदस्यता अभियान गर्त में चले गया है। ऐसे में कांग्रेस के अच्छे दिन नही आएंगे ,प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम तक सदस्यता अभियान के मामले में सुस्त है , गार्डन में टहलने की तरह छत्तीसगढ़ प्रवास में आने वाले प्रदेश प्रभारी दरअसल बुजुर्ग हो गए है लगता है उनके काम करने की इच्छा शक्ति कम हो गई है इसके चलते कड़े निर्णय नही ले पा रहे है इसका नुकसान कांग्रेस पार्टी को हो रहा है राहुल गांधी को हो रहा है, संगठन का काम छत्तीसगढ़ में लगभग शून्य है ,कई जिला अध्यक्ष केवल नाम के हैं , अगर ऐसे ही चलते ही रहा तो आने वाले समय मे संगठन का विस्तार जमीन की बजाय केवल कागजो में रहेगा। सदस्यता अभियान का न चलना कन्हि न कन्हि एक षड्यंत्र है इस पर पार्टी हाईकमान को संज्ञान लेना होगा या ऐसा कोई पीसीसी चीफ हो या प्रदेश प्रभारी जिसे कांग्रेस की चिंता हो उसे जिम्मेदारी देनी चाहिए ,अभी तो दोनो को पार्टी लाइन में काम की कम कानाफूसी की आदत हो गई है जमीन पर जाएंगे तो कांग्रेस को जानेंगे वस्तुस्थिति पता चलेगी। वरना हवा में कांग्रेस का सदस्यता अभी तो चल ही रही है। काम तो होही रहा है।